सुना है तुम सुकून के सौदागर हो
दिल का क़रार बेक़रार करते हो
तेरी जूस्तजू में नींदें गवाँ बैठे हम
गोया इश्क़ का बीमार करते हो
नज़र उठ कर पलटना भूल जाती है
तौबा तौबा निगाहों से वार करते हो
किस शौक से तबाह हुए तेरे हाथों
वल्लाह! क़त्ल भी ख़ुशगवार करते हो
हमने निचोड़ डाला दर्द- ओ -खून जिगर का लफ़्ज़ों मे अपने...
.................और वो बस "वाह वाह" कर के रह गाए...........
बादल बारीशों में बह गए
मेरे आँचल में सारे ढह गए
फिर भी खिले ना मुरझाए ख्वाब
बस हज़ार शिकवे रह गए..!!
No comments:
Post a Comment