पलकें भी सपने पिरोने लगी हैं
मुस्कुराया भी था तुझे सोच कर मे
क्या मुझे फिर से मुहब्बत होने लगी है...??
चंद खामोश लम्हे, तुझको पास बिठाना चाहता हूँ!
ए बचपन तेरी गोद में, वापस आना चाहता हूँ!!
मिटा दे जो शिकन दिल की, महज़ कुछ खिलौनों से!
मासूमियत में डूबा, वही साल पुराना चाहता हू....!!
छलकता ही जाता रंग -ए -आफताब है
हया की लालियों मे सिमट रहा शबाब है..
बिखर रही है चाहत आज सुर्ख रंगो मे
मुहब्बत की ज़बान बोल उठा आज गुलाब है...
पलकें भी सपने पिरोने लगी हैं
मुस्कुराया भी था तुझे सोच कर मे
क्या मुझे फिर से मुहब्बत होने लगी है...??
चंद खामोश लम्हे, तुझको पास बिठाना चाहता हूँ!
ए बचपन तेरी गोद में, वापस आना चाहता हूँ!!
मिटा दे जो शिकन दिल की, महज़ कुछ खिलौनों से!
मासूमियत में डूबा, वही साल पुराना चाहता हू....!!
छलकता ही जाता रंग -ए -आफताब है
हया की लालियों मे सिमट रहा शबाब है..
बिखर रही है चाहत आज सुर्ख रंगो मे
मुहब्बत की ज़बान बोल उठा आज गुलाब है...
No comments:
Post a Comment