तुम्हारी एड़ियों से लिपटी
परछाईं को
इन निगाहों की धूप का
बोसा पहना कर
बारहा तुझको देखा किया मैने,
तेरी परछाईं में पिन्हां हैं
तेरे नाम पर धड़कती
मेरी धड़कनों का सुकूत,
मेरी निगाहों को
तेरे लम्स के पार
ग़ुज़रने दे
तेरी परछाईं जज़्ब कर
तुझको पाना
चाहता हूँ
मैं एक बार फ़िर
मुसकुराना चाहता हूँ...
परछाईं को
इन निगाहों की धूप का
बोसा पहना कर
बारहा तुझको देखा किया मैने,
तेरी परछाईं में पिन्हां हैं
तेरे नाम पर धड़कती
मेरी धड़कनों का सुकूत,
मेरी निगाहों को
तेरे लम्स के पार
ग़ुज़रने दे
तेरी परछाईं जज़्ब कर
तुझको पाना
चाहता हूँ
मैं एक बार फ़िर
मुसकुराना चाहता हूँ...
लम्स: touch, chhuan
पिन्हां: embedded, doobi hui
सुकूत: silence, khamoshi
पिन्हां: embedded, doobi hui
सुकूत: silence, khamoshi

No comments:
Post a Comment